आईपीएल 2024 टीम लिस्ट CSK में कोन से खिलाड़ी खेलने वाले है और कोन से नए खिलाड़ी खरीदे है और किस पुराने खिलाड़ी को वापिस बुलाया गया है । IPL 2024 Royal Challengers Bangalore Team List
अगर आप CSK टीम के खिलाड़ियों के बारे में पर टीम के बदलाव के बारे में पढ़ने के लिए आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए यहां हम आईपीएल 2024 में CSK की टीम ने कौन से नए खिलाड़ियों को खरीदा है और उनकी टीम क्या रहेगी यह सब कुछ जानकारी आज हम आपको देने वाले हैं।
आप सबको पता ही होगा कि आईपीएल 2024 का ओकेशन हो चुका है। और कई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में से कहीं खिलाड़ियों को बेच दिया है और कोई नए खिलाड़ियों को खरीद भी है और साथ में कुछ पुराने खिलाड़ी को वापिस भी लिया है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स जोकि हर बार आईपीएल कप ले जाती है यह टीम भी खेलने वाली है।
IPL CSK Team List 2024
आईपीएल 2024 आने वाला है और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में भी काफी बदलाव किया है और नए खिलाड़ियों को शामिल किया है और कहीं खिलाड़ियों को उसने दोबारा वापिस भी बुला लिया है। CSK टीम में कप्तान कौन रहेगा और कौन से खिलाड़ी की फिटनेस कैसी है यह जानकारी भी देंगे।
यह भी पढ़े:-आईपीएल 2024 टीम लिस्ट RCB
आईपीएल 2024 टीम चेन्नई सुपर किंग्स कैप्टन नाम
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 6 नए प्लेयर को खरीदा है। और आईपीएल 2024 में उन्होंने सार्दुल ठाकुर को भी वापिस ले लिया है। हर बार होता है वैसे ही आईपीएल 2024 में भी महेंद्र सिंह धोनी ही CSK टीम के कप्तान रहने वाले है।
आईपीएल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स खरीदे प्लेयर सूची
आप सब मैं सुना ही होगा कि आईपीएल 2024 में सबसे महंगे खिलाड़ी डेरल मिचेल रहे हैं जिसकी कीमत 14 करोड़ थी। खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग ने खरीदा है। तुम्हें चेन्नई सुपर किंग टीम ने सचिन रविंद्र को भी 1.80 करोड़ में खरीदा है उनका बेज प्राइस 50 लाख रुपए था। साथ में सीएसके टीम ने शार्दुल ठाकुर को भी वापस बुला लिया है और उनके लिए उन्होंने 4 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
चेन्नई सुपर किंग की फ्रेंचाइजी ने 6 फ्लेयरों को खरीद कर 66.60 करोड़ कर दिए थे जिसमे डेरल मिचेल को खरीदने के लिए 24 करोड रुपए खर्च कर दिए थे।
साथ में के मुस्तफिजुर रहमान को भी सीएसके टीम ने खरीद लिया है मुसाफिर की बेस्ट प्राइस 2 करोड़ थी और चेन्नई सुपर किंग ने उनको दो करोड़ में ही खरीदा है।
- टडेरल मिचेल :- 14 करोड़ रुपये
- समीर रिजवी :- 8.4 करोड़ रुपये
- सार्दुल ठाकुर :- 4 करोड़ रुपये
- मुस्तफिजुर रहमान :- 2 करोड़ रुपये
- रचिन रविंद्र :- 1.80करोड़ रुपये
- अरावेली अवनीश :- 20 लाख रुपये
यह भी पढ़े:-आईपीएल 2024 टीम लिस्ट मुंबई इंडियन्स
CSK Team 2024 रिटेन किए गए प्लेयर
- एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
- मोइन अली
- दीपक चाहर
- डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर)
- तुषार देशपांडे
- शिवम दुबे
- ऋतुराज गायकवाड़
- राजवर्धन हंगरगेकर
- रवींद्र जडेजा
- अजय मंडल
- मुकेश चौधरी
- मथीशा पथिराना
- अजिंक्य रहाणे
- शेख रशीद
- मिचेल सैंटनर
- सिमरजीत सिंह
- निशांत सिंधु
- प्रशांत सोलंकी
- महेश तीक्ष्णा
आईपीएल 2024 टीम लिस्ट सीएसके
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करते हुए उनको कप्तान बनाने का फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की पूरी लिस्ट यहां पर दी गई है। जो आप नीचे देख सकते है।
- महेंद्र सिंह धोनी
- अजिंक्य रहाणे
- डेवोन कोनवे
- ऋतुराज गायकवाड
- रचिन रविंद्र
- समीर रिजवी
- शेख राशिद
- अरावेली अवनीश
- दीपक चहर
- शार्दुल ठाकुर
- सिमरजीत सिंह
- तुषार देशपांडे
- मशीथा पथिराना
- मुकेश चौधरी
- राजवर्धन हंगर गेवर
- मुस्तफिजूर रहमान
- महेश तीक्षणा
- मिशेल शेंटनर
- प्रशांत सोलंकी
यह भी पढ़े:-आईपीएल 2024 टीम लिस्ट गुजरात टायटंस
Ipl 2024 Team List CSK(संभावित एलेवन)
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे/शार्दुल ठाकुर
हमारे व्होट्सप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
अन्य पढ़े :-
टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच
कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर
“FAQ”
CSK ने आईपीएल 2024 में कितने पैसे देकर 6 खिलाडियों को खरीदा?
CSK ने आईपीएल 2024 में 66.60 रूपिये देकर 6 प्लेयर खरीदे है।
आईपीएल 2024 में CSK ने शार्दुल ठाकुर को कितने रूपए मे खरीदा?
आईपीएल 2024 में CSK ne शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ में खरीदा है।
आईपीएल 2024 में CSK टीम के कप्तान कोन बनेगा?
आईपीएल 2024 में CSK टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बनेंगे।