कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर | Kona Srikar Bharat Biography In Hindi

कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर और परिवार में कौन कौन है और कैसे वह इंडियन क्रिकेट में सामिल हुए सारी जानकारी (Kona Srikar Bharat Biography In Hindi, S.Bharat Jivani In Hindi,Indian Wk S. Bharat Biography)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोना श्रीकर भरत एक भारतीय खिलाड़ी है। जो विकेट कीपर की भूमिका निभाते है। वह घरेलू क्रिकेट मैच में आंध्र प्रदेश राज्य की कर से क्रिकेट खेलते है। ओर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में तीसरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लबाज है।

तो चलिए जानते है श्रीकर भरत के जीवन के बारे में सारी जानकारी जिसके लिए आप यह पर पढ़ने के लिए आए है।

कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर

कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर

आर्टिकलकोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय
खिलाड़ी श्रीकर भरत
पेशाभारतीय विकेट कीपर और बल्लेबाज
हाल की टीमभारतीय क्रिकेट टीम

अन्य पढ़े – हार्दिक पांड्या के टैटू का राज क्या है?

श्रीकर भरत का परिवार 

कोना श्रीकर भरत एक दक्षिण भारत के रहने वाले है। उनके परिवार में माता पिता,बहन और बीवी है।

पिता का नाम श्रीनिवास राव है। माता का नाम कोना देवी है। बहन का नाम मनोघना लोकेश है। 

एस.भारत की वाइफ

कोना श्रीकर भरत आईपीएल में भी क्रिकेट खेलते है। ओर उनकी विवाहित स्थिति पर नजर डाले तो वह विवाहित है।उनकी पत्नी का नाम अंजलि नेदुनुरी है। ओर वह हाउस वाइफ है। आपको बताए की भरत की अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजलि नेदुनुरी से 10 साल तक डेटिंग करने के बाद 2020 में शादी की।

अन्य पढ़े- भारत के खिलाड़िओ की टॉप 5 हॉट वाइफ

एस भरत का जीवन परिचय 

एस भरत के जीवन में और नजर डाले तो उनका जन्म 3 अक्टूबर 1993 को आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रामचंद्र पुरम में हुआ है।

उनके पिता का नाम श्रीनिवास राव और माता का नाम कोना देवी है. उन्होंने जे कृष्णा राव से क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है।

नाम कोना श्रीकर भरत
पिता का नामश्रीनिवास राव
माता का नाम कोना देवी
बहन का नाम मनोघना लोकेश
जन्म तारीख 3/10/1993
जन्म भूमि आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रामचंद्र पुर
उम्र 29 साल
ऊंचाई 5 फिट 7 इंच
रंग काला
पेशादांए हाथ बल्लेबाजी
शिक्षा ग्रेजुएट
बालो का रंगकाला
आंखो का रंगकाला
कोच का नाम जय कृष्ण राव
घरेलू टीम आंध्रप्रदेश क्रिकेट टीम
आईपीएल टीमदिल्ली डेयरडेविल्स
आईपीएल डेब्यु 2015
T20 डेब्यु 2020
टेस्ट डेब्यु 2023
वाइफ का नामअंजलि नेदुनुरी

अन्य पढ़े – आईपीएल सीजन में सबसे लम्बा सिक्सर किसने मारा ?

श्रीकर भरत का घरेलू क्रिकेट करियर

हम आपको बता दें कि श्रीकर भरत ने 20 फरवरी 2012 को बेंगलुरु में तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने टेबल मैच किया था। केरला के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट रणजी ट्रॉफी में 2012-13 में उन्होंने डेब्यू किया था।

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में उहोंने ने तमिलनाडु के खिलाफ टी20 मैच में डेब्यु किया था और वह पर उन्होंने ने 21 बाल पर 15 रन की पारी खेली थी।

साल 2014-15 में भारत ने रणजी ट्रॉफी मैच में 311 गेंदों में 308 रन बनाए थे।जिसमे उन्होंने ने 6 सिक्स और 38 फॉर का सहारा लिया था। इसके साथ ही वह विकेट कीपर के रूप में तिहरा शतक बनाने वाले भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में पांचवें खिलाड़ी बन गए और रणजी ट्रॉफी में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 

अन्य पढ़े- शुभमन गिल का जाति और जीवन

श्रीकर भरत का आईपीएल डेब्यु 

एस भरत को साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के मालिक ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। लेकिन उनको उस साल क्रिकेट खेलने का मौका ही नहीं मिला।

भरत को 20 लाख रुपए की बेस्ट प्राइस रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु में आईपीएल 2021 में खरीदा था। ओर फिर 20 सितंबर 2021 को, उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में 16 रन बनाए थे।

बाद में उन्होंने ने अक्टूबर 2021 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 52 बोल में 78 रन बनाए थे।जिसने 4 छग्गे और 3 चौगे थे।और आईपीएल का उनका पहला अर्ध शतक था।

आईपीएल 2021 में भरत ने 8 मैच में 191 रन बनाए है। फरवरी 2022 में, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. हालांकि पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

दिसंबर 2022 में, उन्हें गुजरात टाइटन्स ने 2023 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में 1.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा था। 

अन्य पढ़े- क्रिकेट के 5 रोचक तथ्य

एस भरत का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

2020 में एस भरत को भारतीय टीम में मौका दिया गया था। क्योंकि ऋषभ पंत को चोट लगी थी उनकी जगह पर एस भरत को मौका दिया गया था। इस वनडे मैच उन्हों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।

बाद में साल 2021 में भी एस भरत को रिद्धिमान साहा की जगह इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें दोनों बार खेलने का मौका नहीं मिला।

और अभी चल रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 9 फरवरी 2023 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट में पदार्पण किया।

अगर आपको क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारे सोशियल मिडिया के साथ जुड़ सकते है।

ज्यादा जानकारीयहां क्लिक करें
एस भरत इंस्टाग्रामयहां क्लिक करें
एस भरत ट्विटर यहां क्लिक करें
होम पेज यहां क्लिक करें

अन्य पढ़े

मुकेश कुमार का जीवन परिचय

राहुल त्रिपाठी का जीवन परिचय

उमरान मलिक का जीवन परिचय

कोना श्रीकर भरत की जन्म तिथि क्या है?

कोना श्रीकर भरत की जन्म तिथि 3 अक्टूबर 1993 है।

कोना श्रीकर भरत का पेशा क्या है?

कोना श्रीकर भरत एक भारतीय क्रिकेटर है जो क्रिकेट मैच में विकेट कीपर का रोल अदा करते है।

कोना श्रीकर भरत का जन्म स्थल कौन सा है?

कोना श्रीकर भरत का जन्म स्थल आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के रामचंद्र पुर है।

कोना श्रीकर भरत के पिता का नाम क्या है।

कोना श्रीकर भरत के पिता का नाम श्रीनिवास राव है।

Leave a Comment