टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच | Top 5 Lowest Score in T20 History

टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच,जीरो पर आउट, हैट्रिक,50 रन, सिक्स और कम स्कोर में पूरी टीम ऑलआउट |  5 ऐसे क्रिकेट मैच जिसमे काफी कम रन बने है | Top 5 Lowest Score in T20 History | Sydney Thunder BBL | Top 5 Lowest Score In circket history |  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप क्रिकेट के दीवाने है और यह पर टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच के बारे में जानकारी लेने के लिए आए है तो आप सही जगह पर आए है।

हम आपको बतादे की आज हम बात करने वाले है की वह कौन सी 5 क्रिकेट मैच है और टीम है जिन्होने क्रिकेट में सबसे कम स्कोर खड़ा किया है।तो चलिए जानते हैं। 

क्रिकेट के इतिहास में काफी बड़े क्रिकेट स्कोर बने है तो साथ ही साथ काफी कम स्कोर के मैच का भी कुछ अलग ही इतिहास रहा है। तो यह जानते है की वह कौन से मैच है जिसमे कम स्कोर बने है।

टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच

टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच

Table of Contents

आर्टिकल टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच
दुनिया की कम स्कोर करने वाली टीमसिडनी थंडर्स 15 रन
डिटेल्स 5 टीम के कम स्कोर और इंटरनेशनल की 5 टीम के स्कोर
इंटरनशनल कम स्कोर वाली टीमवेस्टइंडीज 45 रन

टी20 इतिहास की कम स्कोर वाली टीम

हम आपको बताना चाहेंगे कि T20 क्रिकेट में कुछ शर्मनाक क्रिकेट स्कोर भी बने हुए है। जिसमे पहले नंबर पर बिग बैश लीग 2022-23(BBL League 2022-23) का मैच आता है। जिसने टी20 इतिहास का सबसे कम स्कोर का मैच बना दिया है।

दरअसल यह मैच 16 दिसंबर 2022 को BBL League के 5वे मैच की घटना है। यह मैच सिरीज का 5वा मैच था और यह एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर्स के बीच हुआ था। यह मैच में सिडनी थंडर्स ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर का मैच बना दिया था। जो अब इतिहास बन गया है।

अन्य पढ़े:- दुनिया का सबसे खराब खिलाड़ी

एडिलेड स्ट्राइकर्स बनाम सिडनी थंडर्स का 5वा मैच 

यह मैच BBL सीरीज का 5वा मैच था जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 139 रन बनाए थे। जिसके सामने वाली टीम सिडनी थंडर्स ने 5.5 ओवर खेले और पूरी टीम ने महज 15 रन पर थी ऑल आउट हो गई थी। जो रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। 

टी20 क्रिकेट इतिहास टॉप 5 क्रिकेट मैच 

दोस्तो आपने जान लिया की टी20 क्रिकेट की हिस्ट्री में सबसे कम स्कोर किस टीम ने किया था। और अब आपको बताते है की दुनिया में वह कौन से 5 टीम है जिन्होने टी20 क्रिकेट मैच में कम रन बनाके सबको चौंका दिया है।

टीमसालरन
सिडनी थंडर्स202215
तुर्की201921
लिसोटो202126
तुर्की202230
थाइलैंड202230

अन्य पढ़े:- Kya ab de Villiers ipl Khelenge 2023

क्रिकेट इतिहास में 2 बार कम स्कोर करने वाले मैच 

हम आपको बतादे की टी20 क्रिकेट के इतिहास में 2-2 बार कम स्कोर तुर्की टीम ने किया है। दरअसल यह टीम ने साल 2019 में दो बार कम स्कोर बनके विश्व रिकार्ड बनाया था। जिसमे उन्होंने पहली बार 21 रन बनाके पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी और दोबारा 27 रन बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। और यह रिकार्ड तुर्की के नाम रहा लेकिन अब यह रिकार्ड साल 2022 में सिडनी थंडर्स के नाम हो गया है। जिनकी टीम महज 15 रनो पर ही ऑल आउट हो गई और यह दुनिया का कम स्कोर का रिकार्ड बन गया है। 

भारत द्वारा सबसे कम टी20 स्कोर 

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट फरवरी 2008 को था जिसमे भारत का सबसे कम स्कोर 74 है। टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन है। हाल ही में कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20ई के दौरान, एक थका हुआ भारतीय पक्ष अपने 20 ओवरों में केवल 81/8 ही जुटा सका, जो टी20ई क्रिकेट में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर था। 

अन्य पढ़े:-6 भारतीय क्रिकेट के सबसे पढे लिखे खिलाड़ियो के नाम

Top 5 Lowest Score in T20 International Cricket 

आप लोगो ने टी20 मैच में सबसे कम स्कोर बनाने वाले सभी मैच के बारे में जाना और साथ ही में ऐसे 5 क्रिकेट टीम के बारे भी जानकारी ली के जिन्होने कम स्कोर बनाके इतिहास बना दिया है।

अब हम आपको बताने वाले है की इंटरनैशनल टी20 क्रिकेट में वह कौन सी टीमें है जिन्होने कम स्कोर बनाए है। 

वेस्टइंडीज  45 2019  इंग्लेंड 

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम ने मात्र 45 रन बनाके पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 182/6  रन किए थे। और उसके सामने वेस्टइंडीज टीम ने मार 45 रन बनाए थे। इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन शो बॉलर का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 4 विकेट लिए थे और 6 रन दीए थे। और इंग्लेंड ने यह मैच को 139 रनो से जीत लिया था।

अन्य पढ़े-: शुभमन गिल का बड़ा कारनामा,ODI में दोहरा शतक ठोकने के बाद बन गए दुनिया के 5वें बल्लेबाज

न्यूजीलैंड 60 2014 श्रीलंका

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने मात्र 60 रन बनाके पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में श्रीलंका ने 20 ओवर में 119  रन बनाए थे। और उसके सामने न्यूजीलैंड टीम ने मार 60 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के विलियम्सन ने 42 रन बनाए थे जब की बाकी पूरी टीम ने 16 रन ही बना पाए थे। हेराथ ने 3.3 ओवर में 5/3 के आश्चर्यजनक आंकड़े के साथ समाप्त किया जिसमें 2 मेडन शामिल थे।

वेस्टइंडीज 60 2018 पाकिस्तान

वेस्टइंडीज एक बार फिर टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाया था। अप्रैल 2018 में, पहले टी20,पाकिस्तान टीम ने अपने 20 ओवरों में 203/5 का स्कोर बनाया। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का एक बेकार प्रदर्शन था। जिसमे 13.4 ओवर में केवल 60 रन पर आउट हो गए। किसी भी बल्लेबाज को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और केवल दो अंक में पहुंचने में सफल रहे।

मोहम्मद नवाज, मोहम्मद आमिर और शोएब मलिक ने दो-दो विकेट लिए। वास्तव में, आमिर ने 2-0-3-2 के आश्चर्यजनक आंकड़े के साथ समाप्त किया क्योंकि पाकिस्तान ने 143 रनों से खेल जीत लिया।

अन्य पढ़े – इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे मे 5 दिलचस्प तथ्य

आस्ट्रेलिया 62 2021 बांग्लादेश 

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके अब तक के सबसे कम टी20 स्कोर – 62 ऑल-आउट से भी इस्तीफा दे दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, बांग्लादेश 122/8 के माध्यम से स्क्रैप करने में सफल रहा। इसके बाद शाकिब अल हसन आए और कैसे। उन्होंने 3.4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को रौंद डाला, जिससे बांग्लादेश ने 60 रन से मैच जीत लिया।

आयरलैंड 68 2010 वेस्टइंडीज 

अप्रैल 2010 में आयरलैंड टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 68 रनो पर ही ऑल-आउट हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, वेस्टइंडीज में अपनी पहली पारी में केवल 138/9 के बराबर पहुंच सके। जबकि, उनके गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कि आयरलैंड लक्ष्य के करीब कहीं भी नहीं पहुंच सके। रवि रामपॉल और डैरन सैमी ने तीन-तीन विकेट लिए जिससे आयरलैंड की टीम 16.4 ओवर में 68 रन पर आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने यह मैच 70 रनों से जीत लिया।

अन्य पढ़े:- Kona Srikar Bharat Biography In Hindi

अगर आपको क्रिकेट के बारे में और अन्य जानकारी चाहिए और “Dream 11” टीम चाहिए तो आप हमारें सोशियल मीडिया से जुड़ सकते हैं जहा पर हम समय समय पर सभी तरह के अपडेट्स देते है।

ज्यादा जानकारी👍यहां क्लिक करें
होम पेज👍यहां क्लिक करें

अन्य पढ़े

आईपीएल 2023 का पहला मैच कौन जीतेगा (Fantasticy Prediction,Head To Head Win,Playing 11,Pitch Report,Dream Team)

आईपीएल 2023 कब शुरू होगा ? (IPL Schedule 2023, Time Table, Fixtures, Venues, Team-wise Captains)

आईपीएल में सबसे लंबा छक्का किसने मारा

“FAQ”

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर किस टीम ने किया है?

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर सिडनी थंडर्स ने किया था।

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर कितना किया था?

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम स्कोर 15 रन किया था।

टी20 क्रिकेट इतिहास 2-2 बार कम स्कोर करने वाली टीम कौन है?

टी20 क्रिकेट इतिहास 2-2 बार कम स्कोर करने वाली टीम तुर्की है।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम कौन सी है?

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच में सबसे कम स्कोर करने वाली टीम वेस्टइंडीज है।

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच में सबसे कम स्कोर कितना है?

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट मैच में सबसे कम स्कोर 45 रन है।

Leave a Comment