आईपीएल 2024 टीम लिस्ट GT में कोन से खिलाड़ी खेलने वाले है और कैप्टन कोन रहने वाला है | IPL 2024 Gujarat Titans Team List
जी हां आप सही जगह पर आईपीएल 2024 गुजरात टाइटंस की टीम में कौन से खिलाड़ी खेलने वाले हैं और गुजरात टाइटंस टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा यह सब जानकारी आज हम इस पोस्ट में आपको देने वाले हैं।
आप सबको पता ही होगा कि आईपीएल 2024 का ओकेशन हो चुका है। और कई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में से कहीं खिलाड़ियों को बेच दिया है और कोई नए खिलाड़ियों को खरीद भी है। जिसमें गुजरात टाइटंस टीम भी खेलने वाली है।
Gujarat Titans Team 2024 Player
गुजरात टाइटंस टीम ने अपनी टीम में भी काफी बदलाव किया है जैसे की हार्दिक पांड्या अब गुजरात में से मुंबई इंडियंस में चले गए हैं। तो सोचने वाली बात यह है कि इस टीम में अब खिलाड़ी कौन से हो गए और कप्तान किसे बनाया जाएगा।
इस बारे में आपको जानकारी देते हैं कि इस टीम में खिलाड़ियों की सूची क्या रहेगी और कौन से खिलाड़ी को खरीदा है और कौन से खिलाड़ी को बेच दिया है।
यह भी पढ़े:- 11 खिलाड़ी जो साल 2008 आईपीएल में खेले थे और आईपीएल 2024 में भी खेलेंगे
आईपीएल 2024 टीम गुजरात टाइटंस कैप्टन नाम
हम आपको बता दे की गुजरात की टीम में से अब हार्दिक पांड्या नहीं रहे हैं हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को ज्वाइन कर लिया है और वह मुंबई के कप्तान रहेंगे। और गुजरात टाइटंस टीम की दुकान को शुभ मंगल संभालेगी यानी कि गुजरात टीम के नए कप्तान शुभमन गिल रहेंगे।
आईपीएल 2024 गुजरात न्यू खरीदे प्लेयर
गुजरात टाइटंस ने नए प्लेयर भी खरीदे हैं जिसके नाम नीचे दिए गए हैं और उसकी बेस्ट प्राइस और खरीद प्राइस भी दी गई है।
- स्पेसर जॉन्सन – 10 करोड़ रुपए
- शाहरुख खान – 7.80 करोड़ रुपए
- उमेश यादव – 5.80 करोड़ रुपए
- रोबिन मिंज – 3.60 करोड़ रुपए
- शुशांत मित्र – 2.20 करोड़ रुपए
- कार्तिक त्यागी – 60 लाख रुपए
- अजमतुल्लाह उमरजई – 50 लाख रुपए
- मानव सुथार – 20 लाख रुपए
यह पढे:- आईपीएल 2024 टीम लिस्ट mi
आईपीएल 2024 टीम लिस्ट GT
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी कुल 38.15 रुपए के साथ नीलामी में शामिल हुई। और टीम ने अपने हॉट प्लेयर बनने के बाद भी उनके पास यह रकम में सेज थोड़ी रकम बचपाई थी। हालांकि गुजरात टाइटन टीम के पास अभी भी 7 करोड़ की रकम बाकी रही है।
यह रकम के साथ गुजरात टाइटंस की 25 खिलाड़ियों का सपोर्ट पूरा हो चुका। गुजरात टाइटंस ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 10 करोड़ जैसी राशि दी थी।
गुजरात में तमिलनाडु के शाहरुख खान को भी खरीदा है जिसकी बेस प्राइस 40 लाख थी लेकिन उनका 7 करोड़ में खरीदा है। हालांकि गुजरात में मिशेल स्तर को भी खरीदने की कोशिश की लेकिन कोलकाता ने उनको 24 करोड़ में खरीद लिया था।
अन्य पढ़े:-टॉप 7 भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के जर्सी नंबर: एक पहचान की कहानी
यहां पर गुजरात टाइटंस टीम की लिस्ट दी गई है।
- शुभमन गिल (कैप्टन)
- रिद्धिमान साहा
- केन विलियमसन
- मैथ्यू वेड
- डेविड मिलर
- अभिनव मनोहर
- बी साई सुदर्शन
- उमेश यादव
- दर्शन नलकांडे
- अजमतुल्लाह उमरजई
- विजय शंकर
- जयंत यादव
- राहुल तेवतिया
- शाहरुख खान
- मानव सुथार
- रोबिन मिंज
- महमद सामी
- नूर अहमद
- जोशुआ लिटिन
- मोहित शर्मा
- कार्तिक त्यागी
- स्पेंसर जोनशन
- साई किशोर
- सुशांत मिश्रा
- राशिद खान
हमारे व्होट्सप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े
अन्य पढ़े –
तिलक वर्मा बायोग्राफी, आई पी एल 2023,आयु, हाईट, नेटवर्थ, जन्म स्थल और शरुआती जीवन
टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच
कोना श्रीकर भरत का जीवन परिचय, करियर, आईपीएल, इनकम, जन्म स्थल, वाइफ, जाति, क्रिकेर करियर
“FAQ”
आईपीएल 2024 में GT ने कितने खिलाडी खरीदे थे?
आईपीएल 2024 में GT ने 8 खिलाड़ी खरीदे थे।
आईपीएल 2024 में GT ने शाहरुख खान को कितने रूपिये में खरीदा है?
आईपीएल 2024 में GT ने शाहरुख खान को 7.80 करोड़ रुपए में खरीदा है।
आईपीएल 2024 में GT ने स्पेसर जॉन्सन को कितने रूपिये में खरीदा था?
आईपीएल 2024 में GT ने स्पेसर जॉन्सन को 10 करोड़ रुपए में खरीदा है।