आईपीएल 2023 पर्पल कैप के हकदार 5 खिलाड़ी | IPL 2023 Purple Cap

आईपीएल 2023 पर्पल कैप के हकदार 5 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस प्लेयर, आईपीएल 2023 पर्पल कैप विनर लिस्ट (IPL 2023 Purple Cap Probable Player) 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार मेरे क्रिकेट के चाह को, आईपीएल काफी नजदीक आ गया है और आपके दिलों की धड़कन भी तेज हो गई होगी। हम आपको बताते की यह आईपीएल काफी रोमांचक रहने वाला है। जिसमें कई अनगिनत रिकॉर्ड दर्ज होने की संभावना व्यक्त की गई है।

और इन सब संभावनाओं के बीच आपके मन में एक प्रश्न जरूर उठा होगा कि इस आईपीएल में बेस्ट बोलिंग का परफॉर्मेंस कौन करेगा। यानी कि सबसे ज्यादा विकेट कौन उखाड़ेगा। इसलिए यह प्रश्न के जवाब के लिए आज की हमने यह पोस्ट लिखी है कि आईपीएल में पर्पल कैप के दावेदार व 5 खिलाड़ी कौन है जो दम रखते हैं की आईपीएल में पर्पल कैप को जीतने की।

तो चलिए बात करने है वह 5 खिलाड़ी के बारे में जो अपने बॉलिंग के जरिए विकेट चटकाए आएंगे और पर्पल कैप हासिल करेंगे। 

आईपीएल 2023 पर्पल कैप के हकदार 5 खिलाड़ी 

पोस्ट आईपीएल 2023 पर्पल कैप हकदार 5 जेंदबाज़ सूची
सीजनआईपीएल 2023
गेदबाज लिस्ट ट्रेंट बोल्टयूज़वेंद्र चहल
राशिद खान
भुवनेश्वर कुमार
ड्वेन ब्रावो
कब शुरु होगा?31 मार्च 2023

आइपीएल 2023 बेस्ट परफॉर्मेंस बॉलर्स 

आई पी एल 2023 के नगाड़े बज चुके हैं। इस बीच काफी महंगे महंगे बॉलर खरीदे गए हैं। जिसकी बॉलिंग क्षमता को देखकर आपके दांतों तले उंगली आ जाएगी। जी हां इस साल बॉलिंग में भी काफी वेरिएशन रहने वाला है। पर्पल कैप किसके पास होगी और कौन ज्यादा विकेट चटकाए गा। इनके बारे में विस्तार से चर्चा करें तो इनके बीच 5 ऐसे गेदबाज उभर के सामने आते है की जिनमे क्षमता है की वह पर्पल कैप जीत सकते है। तो चलिए बात करते है उन 5 महान गेंदबाज के बार में।

ज्यादा पढ़े – IPL 2023 Ticket Online: GT Vs CSK की टिकिट कीमत और ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें

आइपीएल 2023 पर्पल कैप अवॉर क्या होता है? 

IPL आईपीएल क्रिकेट मैच सीरीज में कितने मैच खेले जाती है। उन सभी मैचों में यह अवार्ड एक होनहार गेंदबाज को दिया जाता है। यानी कि शार्ट में आपको जानकारी दे तो पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का अवार्ड दिया जाता है। 

आइपीएल 2022 पर्पल कैप विनर 

आईपीएल 2023 आने वाला है लेकिन क्या आपको पता है आई पी एल 2022 में पर्पल कैप विनर कौन सा खिलाड़ी था। जी हां आपने सही सुना आई पी एल 2022 में पर्पल कैप विनर गेंदबाज यजुवेंद्र चहल था। क्योंकि आई पी एल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चलने लिए थे और आईपीएल 2022 में पर्पल कैप के दावेदार बने थे। 

ज्यादा पढ़े- आईपीएल लाइव मैच 2023, लाईव स्ट्रीमिंग, लाइव स्कोर, चैनल सबकुछ जानकारी

आइपीएल 2023 पर्पल कैप कौन जीतेगा? 

जहां आईपीएल 2022 में तो यजुवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीत लिया था लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आई पी एल 2023 में वह कौन से खिलाड़ी है जो पर्पल कैप को जीतने का हौसला रखते हैं। जी हां यहां पर वह 5 खिलाड़ियों की लिस्ट दी गई है जो पर्पल कैप जीतने का काफी दमदार हौसला रखते है।

  • ट्रेंट बोल्ट
  • यूज़वेंद्र चहल
  • राशिद खान
  • भुवनेश्वर कुमार
  • ड्वेन ब्रावो

ट्रेंट बोल्ट 

ट्रेंट बौल्ट शानदार गेंदबाजी करता है न्यूजीलैंड के यह होनहार गेंदबाज की बॉलिंग क्षमता काफी बेहतरीन है। ट्रेंट बोल्ट आईपीआर की सुर्खियों में ज्यादा रहते हैं लेकिन अभी तक एक भी बार वो Purple Cap के विजेता बने नहीं है, लेकिन गेंदबाजी में सबसे हॉट फेवरेट रहते हैं | हम आपको बता दें कि टेंट बोलने अपने पूरे आईपीएल करियर में अभी तक 79 मैच खेले है और साथ में उन्होंने 92 विकेट्स चटकाए है। जो माना जाए तो कन्या बोलेरो की तुलना में काफी अच्छा और बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। और यही कारण है कि ट्रेंट बोल्ट को IPL 2023 Purple Cap Winner List में सामिल किया गया है।

ज्यादा पढ़े- आईपीएल 2023 का पहला मैच कौन जीतेगा (Fantasticy Prediction,Head To Head Win,Playing 11,Pitch Report,Dream Team)

यूज़वेंद्र चहल 

आई पी एल 2022 में यजुवेंद्र चहल को पर्पल कैप का अवार्ड दिया गया था यानी कि सबसे ज्यादा विकेट यजुवेंद्र चहल ने चटकाए थे। चहल ने करीबन 17मैच में 27विकेट हासिल किया था जो आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा थे। और साथ ma उन्होंने ak मैच में एक साथ 5 विकेट्स भी चटकाए थे। यूज़वेंद्र चहल भारतीय टीम के प्रमुख खिलाडियों मे से एक माने जाते हैं | जिसने आईपीएल की कुल 131 मैच में 166 विकेट ली है | जिसके कारण यूज़वेंद्र चहल आइपीएल 2023 पर्पल कैप जितने के लिए इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं | 

राशिद खान 

खान जी हां अफगानिस्तान क्रिकेट के काफी जाने-माने बेहतरीन स्पिनर गेंदबाज रशीद खान को कौन नहीं जानता है। उनकी जादुई स्पिन गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बैट्समैन भोचक्के रह जाते हैं। साथ में रसीद खान काफी बेहतरीन बल्लेबाज भी माने जाते हैं कभी कबार वैसी बैटिंग करते हैं मानो वह बोलर नहीं बैट्समैन हो। और इस बार भी वह अपनी गेंदबाजी की चतुराई से पर्पल कैप हासिल करने के दावेदार बन गए हैं।

राशिद खान इस आईपीएल 2023 मे गुजरात टाइटन टीम के लिए खेलते हुए आप को दिखाई देने वाले है। उन्होंने  अपने आइपीएल करियर में टोटल 92 मैच खेले हैं ओर 112 विकेट लिए  है ओर आईपीएल 2023 पर्पल कैप  जितने वाले खिलाड़ी की सूची में शामिल है।

ज्यादा पढे- आईपीएल 2023 कब शुरू होगा ? (IPL Schedule 2023, Time Table, Fixtures, Venues, Team-wise Captains)

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट के जाने-माने गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार यानी की भूवि को कौन नहीं पहचानता है। भुनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है और उन्होंने काफी विकेट भी लिए हैं। हम आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पर्पल कैप हासिल की हुई है। पुर्वेश भुवनेश्वर कुमार ने साल 2016 और 2017 आईपीएल सीजन में दोनों बार पर्पल कैप को अपने नाम किया था। यही कारण है कि यह आने वाला आई पी एल 2023 में पर्पल कैप विनर गेंदबाजों की लिस्ट में हम भुवनेश्वर कुमार को पहले स्थान पर रखने वाले हैं।

ड्वेन ब्रावो

डीजे ब्रावो एक काफी बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में खेलते हैं। और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में नजर आते हैं। और हम आपको यह बता दे कि जिसे ब्राउन ने भी दो बार पर्पल कैप विजेता बने हैं । डीजे ब्रावो आईपीएल 2013 और आइपीएल 2015 में दोनों बार पर्पल के विजेता बन चुके हैं।

डीजे ब्रावो का बेहतरीन ऑलराउंडर है लेकिन उनकी डेथ और गेंदबाजी के सामने लगभग सब घुटने टेक देते हैं और यही कारण है कि वह सबसे ज्यादा विकेट टेकर बॉलर भी माने जाते हैं। करण की वजह से आई पी एल 2023 में पर्पल कैप विजेताओं की लिस्ट में डीजे ब्रावो को शामिल किया गया।

ज्यादा पढ़े – आईपीएल में सबसे लंबा छक्का किसने मारा है

अगर आपको क्रिकेट के बारे में और अन्य जानकारी चाहिए और “Dream 11” टीम चाहिए तो आप हमारें सोशियल मीडिया से जुड़ सकते हैं जहा पर हम समय समय पर सभी तरह के अपडेट्स देते है।

अधिक जानकारी👉यहां क्लिक करें
होम पेज 👉यहां क्लिक करें

अन्य पढ़े-

टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच

हार्दिक पांड्या की लाइफ के इन 6 सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट के बारे मे 5 दिलचस्प तथ्य

“FAQ”

आईपीएल 2023 कब शुरु होगा?

आईपीएल 2023 31 मार्च को शुरु होगा।

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप विजेता खिलाड़ी कौन था?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप विजेता यजुवेंद्र चहल थे।

आईपीएल 2023 में कौन से 5 खिलाड़ी पर्पल कैप के दावेदार है?

आईपीएल 2023 में ट्रेंट बोल्ट, यूज़वेंद्रचहल, राशिद खान भुवनेश्वर कुमार ड्वेन ब्रावो है।

Leave a Comment