हार्दिक पांड्या की लाइफ के इन 6 सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे, लेकिन यह सीक्रेट्स जानने के बाद आपको यकीन नही होगा की हार्दिक का जीवन ऐसा था | Hardik Pandya Ke 6 Rochak Tathya In Hindi | Hardik Pandya 6 Secrets In Hindi | Hardik Pandya Life Secrets
आज हम आपको बताने वाले है की भारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के जीवन के कुछ अनसुने फेक्ट जिसको जानकर आप लोग हैरान हो जायेगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको हार्दिक के 6 इंटरेस्टिंग फेक्ट बताने वाले हैं।
अगर आपको क्रिकेट की अन्य जानकारी और समय पर अपडेट चाहिए तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट के साथ जुड़ सकते हैं।
हार्दिक पांड्या की लाइफ के इन 6 सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे
नाम | हार्दिक पांड्या की लाइफ के इन 6 सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे |
क्रिकेटर | हार्दिक हिमांशु पांड्या |
पेशा | भारतीय क्रिकेटर ( ऑल राउंडर) |
डिटेल | हार्दिक पांड्या के जीवन के कुछ अनसुने फेक्ट के बारे में लिखा है। |
हार्दिक पांड्या का शॉर्ट परिचय
- पूरा नाम : हार्दिक हिमांशु पांडया
- जन्म तारीख: 11 ऑक्टोबर 1993
- जन्म भूमि :- सूरत, गुजरात
- शिक्षा :- 9 फैल
- पेशा:- क्रिकेटर (ऑल राउंडर)
अन्य पढ़े – क्रिकेट के बारे में 5 अनसुने फेक्ट
Hardik Pandya Ke 6 Rochak Tathya In Hindi
हम आपको बताद की हार्दिक पांड्या दुनिया के क्रिकेट जगत में काफी पसंदीदा ऑल राउंडर क्रिकेटर है। पांड्या ने आईपीएल 2022 से क्रिकेट में शानदार वापसी की और गेंद व बल्ले से अपना दम दिखाया ।
हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले हैं 5 रोचक तथ्य। जिससे आप हार्दिक पांड्या के जीवन के अनसुने किस्सो के बारे में जान पाएंगे। आईपीएल की खोज माने जाने वाला मुंबई इंडियंस का यह सितारा एक साधारण नींव से था। लेकिन आज ये एक कुशल क्रिकेटर बन चुका है जिसको पूरी दुनिया जानती है। तो चलिए जानते हैं हार्दिक पांड्या की कुछ ऐसी ही बातें, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे।
अन्य पढ़े- शिवम मावी का जीवन परिचय
फेक्ट 1- लेग स्पिनर थे हार्दिक
आप लोगो को जानकर काफी हैरानी होगी की आप लोग जो अभी हार्दिक की फास्ट बोलिंग देखते है और जो वह विकेट्स चटकाटे है और आपको काफी मजा आता है।
लेकिन हार्दिक पहले लेग स्पिनर बोलिंग किया करते थे बाद में किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में एक मैच के दौरान एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी, तब कोई नही मिला तो कोच ने हार्दिक पंडया को स्पिन बॉलिंग करने को कहा और बाद में वह फास्ट बॉलिंग की प्रैक्टिस में जुट गए और आज नतीजा सबसे सामने है।
अन्य पढ़े- मुकेश कुमार का जीवन परिचय
फेक्ट 2 – हार्दिक पांड्या का घरखर्च
हार्दिक तो हमेशा क्रिकेट खेलने के लिए बाहर थी रहते है लेकीन इस फेक्ट को जानकर आप आचर्यजनक हो जायेंगे।
दरअसल हार्दिक और उनके बड़े भाई कृणाल दोनो ने एक ज्वाइंट बैंक अकाउंट बनाया है। जिसमे हर महीने दोनो भाई आधे आधे पैसे डालते है। ओर वह अकाउंट में पैसे उनके माताजी और पिताजी को घर खर्च के लिए भेजते है।
अन्य पढ़े- शुभमन गिल ने रचा इतिहास लगाए 208 रन
फेक्ट 3 – हार्दिक पांड्या कितने पढ़े लिखे है ?
काफी उत्सुक क्रिकेटर मानेजाने वाले हार्दिक पांड्या के शिक्षा के बारे के काफी कम लोग जानते होगे। दरअसल हार्दिक का बचपन की पढ़ाई सुरत में हुई थी। यानी की हार्दिक ने प्राइमरी एजुकेशन सुरत शहर में किया था।
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक सिर्फ 9 फैल है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए। जिसका सबसे बड़ा कारण था की वे 9वीं क्लास में फेल हो गए थे। बाद में उन्होंने क्रिकेट को ही अपनी लाइफ बना लिया था।
फेक्ट 4 – हार्दिक पांड्या का दिलचस्प क्रिकेट रिकॉर्ड
आपके देखा होगा की हार्दिक लम्बे लम्बे छग्गो के लिए भी काफी मशहूर है। तो आपको जानकार काफी हैरानी होगी की हार्दिक अपने करियर की शुरुआत में यानी की डोमेस्टिक क्रिक्रेट में एक ओवर में 39 रन बना के रिकॉर्ड किया था।
दरअसल डोमेस्टिक क्रिक्रेट सैयद मुस्ताक अली T20 मैच के दौरान हार्दिक ने एक ओवर में 39 रन बनाए थे। जिसमे 1 चोग्गा, 5 छग्गे, लेग बाय के 4 रन और एक नो बॉल था।
अन्य पढ़े- उमरान मलिक का जीवन परिचय
फेक्ट 5 – हार्दिक-कृणाल मैगी ब्रदर्स
यह इंटरेस्टिंग फेक्ट के बारे काफी कम लोग जानते है की हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या दोनो भाईयो को बचपन से ही मैगी खाना बहुत थी पसंद है। क्योंकि उस समय पर उनके पास पैसे की कमी होने के कारण वह मैगी खाले अपना पेट भर लेते थे।जो काफी सस्ता पड़ता था।
ओर यह आदत के कारन ही दोनो भाईयो को “मैगी ब्रदर्स” के नाम से भी जाना जाता था।
फेक्ट 6 – हार्दिक पांड्या भाड़े पर क्रिकेट खेला करते थे
हार्दिक पांड्या को बचपन से ही क्रिकेट से काफ़ी लगाव था और वह बहुत ही क्रिकेट खेलेते थे। वह दोनो भाई जब गांव में क्रिकेट खेला करते थे तब उनके आसपास के गांवो में क्रिकेट का खेल हुआ करता था तब क्रिकेट खेलने के लिया उन्हें ले जाते थे। ओर हार्दिक के भाई क्रुणाल को क्रिकेट खेल ने के लिए 500 रूपये दिए जाते थे और हार्दिक इसके लिए 400 रूपये मिलते थे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने परिचितों और दोस्तो के साथ ser कर सकते हैं।
ज्यादा जानकारी 👉 | यहां क्लिक करें |
होम पेज 👉 | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़े
कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2023 सीरीज सेडयुल
“FAQ” हार्दिक पांड्या की लाइफ के इन 6 सीक्रेट्स के बारे में नहीं जानते होंगे
हार्दिक पांड्या की जन्म तिथि क्या है ?
हार्दिक पांड्या की जन्म तिथि 11 ऑक्टोबर 1993 है।
हार्दिक पांड्या ने कितनी शिक्षा प्राप्त की है ?
हार्दिक पांड्या सिर्फ 9 फेल है।
हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में 39 रन कहा बनाए थे ?
डोमेस्टिक क्रिक्रेट सैयद मुस्ताक अली T20 मैच के दौरान हार्दिक ने एक ओवर में 39 रन बनाए थे। जिसमे 1 चोग्गा, 5 छग्गे, लेग बाय के 4 रन और एक नो बॉल था
हार्दिक पांड्या फास्ट गेंदबाजी के पहले कौनसी गेंदबाज़ी करते थे ?
हार्दिक पहले लेग स्पिनर बोलिंग किया करते थे बाद में किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी में एक मैच के दौरान एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी, तब कोई नही मिला तो कोच ने हार्दिक पंडया को स्पिन बॉलिंग करने को कहा और बाद में वह फास्ट बॉलिंग की प्रैक्टिस में जुट गए और आज नतीजा सबसे सामने है।