शिवम मावी का जीवन परिचय,शिवम मावी हाइट,क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ | Shivam Mavi Biography In Hindi 2023

शिवम मावी का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, भाई,पिता, मैरिज, नेटवर्थ, क्रिकेट करियर,IPL करियर,IPL Status,IPL Price, IPL Auction, Jersey Number, Stats, Father, Brother, Marriage, Twitter, Instagram, Height, Bowling Speed, Village, Salary , Education, Caste)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिवम मावी भारतीय टीम के बहुत थी बढ़िया खिलाडी है। यह खिलाडी भारतीय टिम के बोलिंग ऑल राउंडर है। यह अपने राज्य उत्तरप्रदेश में डोमेस्टिक क्रिक्रेट खेलथे थे। डोमेस्टिक क्रिक्रेट में शिवम मावी का क्या खूब प्रदर्शन रहा है। आपको बता दे की उनका IPL में भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा है और इन्ही के चलते BCCI ने उनको जनवरी 2023 में IND Vs SL T20 Series में डेब्यू करने का महत्त्वपूर्ण मौका दिया है। IPL में शिवम मावी को गुजरात की टिम मे खेलने का मौका मिला था और शिवम को 6 करोड़ में खरीदा था।

शिवम मावी परिवार सदस्य जानकारी

शिवम मावी परिवार सदस्य जानकारी

हम आपको हम आपको बता दें कि शिवम मावी का परिवार उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करता है। और उनके माता पिता शिवम के साथ ही रहते है। उनके सदस्य परिवार के सदस्यों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

  • पूरा नाम : शिवम पंकज कुमार मावी
  • पिता का नाम : पंकज आर मावी
  • माता का नाम: कविताजी मावी
  • भाई: अभिनय पंकज मावी
  • बहन का नाम: —–

Cricket Career OF Shivam Mavi (क्रिकेट का सफर)

Cricket Career OF Shivam Mavi (क्रिकेट का सफर)

आपको जानकर हैरानी होगी कि शिवम मावी महज 8 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिए थे। उनको क्रिकेट में रुचि और क्रिकेट खेलना उनके स्कूल के फूलचंद शर्मा नामक शिक्षक ने सिखाया था। जिसने शिवम मावी को क्रिकेट में काफी हेल्प की थी।

शिवम मवि ने दिल्ली Under 14 क्रिकेट भी खेला है। शिवम मावी साल 2018 में भारतीय अंडर 19 टीम में भी सामिल किया गया था । और उसी साल उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर ने उनको खरीद लिया था। उन्होंने 14 अप्रैल 2018 को 2018 इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू किया।

शिवम मावी ने 27 अगस्त 2018 को दक्षिण अफ्रीका ए की चतुष्कोण सीरीज में 50 ओवर की क्रिकेट मैच में अपना पहला मैच किया था। इस सीरीज में शिवम मावी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन शिवम मावी ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी उत्तरप्रदेश कि टीम के लिए उन्होंने हैट्रिक विकेट्स लिए थे।

उन्होंने 1 नवंबर 2018 को 2018-19 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। अपने रणजी मैच डेब्यू पर शिवम मावी ने कानपुर शहर में गोवा के खिलाफ 4 फेरे लिए, क्योंकि उत्तर प्रदेश ने गोवा को सिर्फ 152 रन पर आउट कर दिया। ओडिशा के खिलाफ अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने अपना पहला 5 विकेट लिया था। December 2018 में उन्हें 2018 ICC Emerging Team एशिया कप के लिए भारत की टीम में सामिल किये गए थे। November 2019 में उन्होंने एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2019 के लिए भारत की टीम में इंजर्ड अर्शदीप सिंह की जगह शिवम को लिया गया था।

Shivam mavi height

हम आपको बता दें कि शिवम मावी की हाइट 5 फिट और 9 इंच है

Education Of Shivam Mavi (शिक्षा)

हम आपको बता दे के शिवम मावी का जन्म 26 November 1998 मे मेरठ के एक गांव में हाय था। शिवम मावी के पिता को अपने व्यवसाय के कारण नोएडा मे आकर रहना पड़ा था। जहा पर उन्होंने सिटी ऑफ पब्लिक स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त की थी। और अब शिवम अल फलाह विश्वविद्यालय,फरीदाबाद से BBA की पढ़ाई कर रहे हैं।

शिवम मावी जाति

हम आपको बता दे की शिवम मावी एक मध्यम गुर्जर हिंदू परिवार के जाति के है।

Shivam Mavi IPL Career (आई पी एल डेब्यू)

शिवम मवि ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2018 को की थी। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलने के लिए उतरे थे। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को तीन करोड रुपए में खरीदा था। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शिवम मावी ने गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और एक प्रमुख गेंदबाज रहे थे।

और दूसरी बार साल 2022 में फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी आईपीएल टीम में शिवम मावी को दूसरी बार खरीदा था। और शिवम मावी कोलकाता की टीम में गेंदबाजी करते थे। ओर IPL 2023 के लिए शिवम को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटस ने अपने स्कॉड में शामिल करते हुए 6 करोड़ में खरीदा है।

Shivam Mavi IPL Stats

फॉर्मेट Match विकेटऔसत
IPL 323031.4
Shivam Mavi IPL Stats

शिवम मावी का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ

नाम शिवम पंकज मावी
जन्म 26/11/1998
जन्म भूमि उत्तरप्रदेश (नोएडा)
उम्र 24 साल
पेशा क्रिकेटर (फास्ट गेंदबाज)
ऊंचाई 5 फीट 9 इंच
क्रिकेट जर्सी नंबर 23- 24 (Under 19)
स्कूल शिक्षा सिटी पब्लिक स्कूल, नोएडा
ग्रेजुएट शिक्षा बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
गेंदबाज़ी दाएं हाथ तेज गेंदबाज
बल्ले बाजी दाएं हाथ से
टीमभारत अंडर-19, कोलकाता नाइट राइडर्स, उत्तर प्रदेश अंडर-19
मैक्सिमम बोलिंग स्पीड 146 kmph
IPL टीम 2023गुजरात टाइटंस
IPL 2023 प्राइज 6 करोड़
IPL बेज प्राइज6 करोड़
वनडे मैच डेब्यूअभी नही किया है
टेस्ट मैच डेब्यू अभी नही किया है
T20 डेब्यू 3/1/2023
फर्स्ट क्लास मैच डेब्यू 1 नवंबर 2018 बनाम गोवा, कानपुर में
लिस्ट ए मैच डेब्यू27 अगस्त 2018 को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बेंगलुरु में
आईपीएल डेब्यू14 अप्रैल 2018 सनराइज हैदराबाद, ईडन गार्डन में
फेवरेट क्रिकेटर कोन है MS धोनी, Abd विलियर्स
कोच फुल चंद शर्मा, अनुरीत सिंह, परविंदर अवाना
विवाहित स्थिति अविवाहित
राष्ट्रीयता भारतीय
धर्म हिंदू
जाति गुर्जर हिंदू
परिवार के सदस्य 4
फेवरेट कलर ब्लू
होबिज ट्रावेलिंग, तैरना, मूवी देखना
शिवम मावी का जीवन परिचय, क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ

Shivam Mavi Net Worth – शिवम मावी नेटवर्थ

आपको बता दें कि शिवम मावी एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करता है। उनकी आईपीएल करियर इनकम, अन्य विज्ञापन इनकम, अपने निवेश आदि को मिलाकर अब तक की शिवम मावी की कुल संपत्ति ₹23 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Shivam Mavi Social Media

शिवम मावी अब अपने सोशल अकाउंट में भी काफी एक्टिव रहते हैं अगर आपको शिवम मावी के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना है तो नीचे सबके लिंक्स दिए गए हैं।

Instagram

Twitter

Facebook

अन्य पढ़े

IND Vs SL 1St T20 मैच की पूरी जानकारी

“FAQ” Shivam Mavi Biography In Hindi 2023

शिवम मावी का पूरा नाम क्या है?

शिवम मावी का पूरा नाम “शिवम पंकज मावी” है।

शिवम मावी कोन है ?

शिवम मावी एक बेहतरीन क्रिकेटर है, वह टीम में गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। शिवम उत्तर प्रदेश की टीम से घरेलू मैच खेला करते हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। साथ ही उन्होंने आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी है, जिसकी बदौलत उन्हें श्रीलंका के विरुद्ध 3 जनवरी 2023 से होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम शामिल किया गया है।

शिवम मावी की जन्म तिथि क्या है ?

शिवम मावी की जन्म तिथि 26/11/1998 है।

शिवम मावी को IPL 2023 मे किस टीम ने खरीदा है?

शिवम मावी को IPL 2023 ma गुजरात राइट्स ने खरीदा है।

शिवम मावी को 2023 IPL मे कितने रुपिये मे खरीदा गया था?

गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में शिवम मावी को खरीदा है।

शिवम मावी की लंबाई कितनी है ?

शिवम मावी की ऊंचाई 5 फीट 9 इंच हैं।

शिवम मावी किस जाति से है ?

शिवम मावी गुर्जर हिंदू है।

शिवम मावी कोनसे स्टेट से आते है ?

शिवम मावी उत्तरप्रदेश राज्य से बिलोंग करते है।

Leave a Comment