उमरान मलिक जीवन परिचय 2023,क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ | Umran Malik Biography in hindi

उमरान मलिक जीवन परिचय 2023,क्रिकेटर,जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ भाई,पिता, मैरिज, नेटवर्थ, क्रिकेट करियर,IPL करियर,IPL Status,IPL Price, IPL Auction, Jersey Number, Stats, Father, Brother, Marriage, Twitter, Instagram, Height, Bowling Speed, Village, Salary , Education, Caste)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उमरान मलिक भारतीय क्रिकेट में नए तेज गेंदबाज हैं। उमरान तेज और घातक गति के साथ गेंदबाज़ी करते है । वह जम्मू और कश्मीर से बिलोंग करते हैं। और उन्होंने जम्मू कश्मीर मे हो रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में अपना पहला डेब्यू मैच किया था । ओर उन्होंने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में भी पहला डेब्यू किया। IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने मुख्य गेंदबाज टी नटराजन को कोरोना बीमारी होने के कारण उमरान मलिक को IPL में उनका पहला मैच डेब्यू करने का मौका दिया था।  

उमरान मलिक का जन्म ओर शुरुआती जीवन

उमरान मलिक का जन्म 22 November 1999 जम्मू और कश्मीर, भारत में हुआ था । उमरान के पिताजी “अब्दुल राशिद” एक फल का ठेला चलाते हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं। उमरान के एक छोटी बहन और बड़ी बहन भी है। उमरान को देखा जाए तो वह बिल्कुल सचिन तेंदुलकर की तरह ही 10 कक्षा में फेल हो गए थे और उन्होंने 17 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अपना जीवन बना लिया था।

और उनकी क्रिकेट के प्रति रुचि और तेज गेंदबाजी को देखते हुए एक क्रिकेट अकादमी के मुख्य कोच रणधीर सिंह मिन्हास को प्रभावित किया। उन्होंने उसे प्रशिक्षण देना शुरू किया।

उमरान मलिक जीवन परिचय 2023,क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ
Image Source- Umran Malik Instgram Account

उमरान मलिक जीवन परिचय 2023,क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ

पूरा नाम उमरान मलिक
जन्म तिथि 22 November 1999
जन्म भूमि जम्मू कश्मीर
पिता का नाम अब्दुल राशिद
माता का नाम
बहने शहनाज मलिक
धर्म इस्लाम
राष्ट्रीयताभारतीय
लंबाई 5 फिट 9 इंच
राशि वृश्चिक
पेशाक्रिकेटर ( गेंदबाज)
जेंदबाजी दांए हाथ के गेंदबाज
जर्सी का नंबर 24 (IPL में)
घरेलू टिम जम्मू ओर काश्मीर
IPL डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद
इंटरनेशनल डेब्यू IND Vs SL T20 Series
Umran Malik Biography in hindi

उमरान मलिक की कहानी (क्रिकेट करियर की शुरुआत)

इमरान मलिक जब 17 साल के थे तब वह रणधीर सिंह मनासे जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में मुलाकात की थी और रणजीत सिंह मन्हास ने उन्हें के रूप में वहां रखा था। धीरे-धीरे उमरान को खेलने का मौका भी दिया गया। क्योंकि उमरान खेल के प्रति काफी हाल सीखिए और उसको खेल के प्रति जुनून नहीं था और कम मेहनत करते थे। और धीरे-धीरे इमरान की बॉलिंग में काफी सुधार आ गया था।

कोच रणधीर सिंह, जिन्हें उनके छात्रों द्वारा ‘राजन सर’ के नाम से भी जाना जाता है, ने याद किया कि उमरान को अंडर -19 जम्मू-कश्मीर टीम के लिए चुना गया था, लेकिन शायद ही उन्हें खेलने का कोई मौका मिला। वह यह भी कहते हैं कि उमरान ने टेनिस बॉल से गेंदबाजी करके और नियमित टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर अपनी गति विकसित की।

असम राज्य के वर्तमान कोच और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय राजा ने इमरान को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान नेट प्रैक्टिस में अपनी आंखों से देखा और वह देखते ही रह गए थे। ओर बाद में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने उन्हें अपने वार्ड के रूप में लिया। Irfan Pathan का मानना ​​था कि जहां उमरान के पास तेज गति है, वहीं उनके गेंदबाजी एक्शन में कुछ काम करने की जरूरत है। 2019 में, वह उमरान को अभ्यास के लिए अधिकतम समय देना चाहते थे, लेकिन अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के कारण नहीं दे सके।

उमरान मलिक जीवन परिचय 2023,क्रिकेटर, जन्म, उम्र, परिवार, वाइफ, नेटवर्थ
Image Source- Umran Malik Instgram Account

उमरान मलिक का परिवार

इमरान मलिक जम्मू और कश्मीर में रहते हैं और उनके परिवार में टोटल उनके सिवा 4 व्यक्ति है। जिनमें उनके पिताजी का नाम अब्दुल रशीद है माताजी का नाम जाहिदा अब्दुल रशीद है। और इमरान की दो बहने भी है।

अन्य पढ़े- सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाते ही बनाए 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

उमरान मलिक का IPL डेब्यू

इमरान मलिक ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ देवी मैच खेला था और उस मैच में उनकी बोलिंग की गति 151 किमी/प्रति घंटे की थी। और लगातार इमरान मलिक ने तेज गति की गेंद पर की है जिसमें रोहित चंदन जालंधर बेंगलुरु के खिलाफ उसने 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी जो उसके रिकॉर्ड उन्होंने तोड़ दिया था

अब ऐसा लगने लगा है कि उमरान को कश्मीर एक्सप्रेस ट्रेन के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि उनके उज्जवल भविष्य के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्रमुख सदस्य विभिन्न विशेषज्ञ अपने सपनों के साथ इमरान मलिक की इस नई प्रतिभा में रुचि रखते हैं।

उमरान मलिक नटवर्थ

हम आपको बता दें कि उमरान मलिक आजकल तेज गेंदबाज की सुर्खियों में काफी छाए हुए हैं। साल 2022 में सनराइज हैदराबाद टीम ने इमरान मलिक को 4 करोड़ में खरीदा था। एक रिपोर्ट के अनुसार इमरान मलिक की नेटवर्क सालाना 5-6 करोड रूपए बताए जा रही है।

अन्य पढ़े-IND vs SL – भारत के युवा प्लेयर्स ने श्रीलंका के प्लेयर को धूल चटाई । यह है जीत के वो 5 हीरो

उमरान मलिक के जीवन के कुछ फैक्ट्स

  1. इमरान मलिक ने अपने राज्य में घरेलू क्रिकेट में ₹500 में भी क्रिकेट मैच खेला है।
  2. इमरान मलिक ने दसवीं तक ही पढ़ाई की है और उसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी है।
  3. इमरान मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से पहले सिर्फ 3 ही T20 मैच खेले थे।
  4. इमरान मलिक जम्मू और कश्मीर से बीलॉन्ग करते हैं और जम्मू और कश्मीर में से आईपीएल में 4 खिलाड़ी खेलते हैं उनमें से एक इमरान मलिक है।
  5. मलिक आईपीएल 2022 में 150 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से लगातार गेंदबाजी करते थे।
ज्यादा जानकारी 👉यहां क्लिक करें
उमरान मलिक इंस्टाग्राम अकाउंट 👉यहां क्लिक करें
होम पेज 👉यहां क्लिक करें
Important Key Points Of Umran Malik Biography in hindi

अन्य पढ़े-

शिवम मावी का जीवन परिचय

टॉप 5 इंडियन क्रिकेटरों की खूबसूरत पत्निया किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

“FAQ”Umran Malik Biography in hindi

उमरान मलिक का पूरा नाम क्या है ?

उमरान मलिक का पूरा नाम “उमरान अब्दुल राशिद” है।

उमरान मलिक कहा के रहने वाले है?

उमरान मलिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले है।

उमरान मलिक की जन्म तिथि क्या है ?

उमरान मलिक की जन्म तिथि 22 November 1999 है।

उमरान मलिक IPL में किस टीम से डेब्यू किए था ?

उमरान मलिक ने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद टीम से डेब्यू किया था।

उमरान मलिक किस हाथ से गेंदबाज़ी करते हैं ?

उमरान मलिक दांए हाथ के गेंदबाज है।

उमरान मलिक का धर्म कोनसा है ?

उमरान मलिक का धर्म इस्लाम है।

उमरान मलिक की नेटवर्थ कितनी है ?

उमरान मलिक की नेटवर्थ 5-6 करोड है।

Leave a Comment