IPL 2023 Ticket Online: GT Vs CSK की टिकिट कीमत और ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें और स्टेडियम की केपेसिटी क्या है और समय क्या रहेगा सबकुछ जानकारी।
दोस्तो, टाटा आईपीएल 2023 नजदीक आ रहा है और जैसे जैसे 31 मार्च का पहला मैच नजदिक आ रहा है सब फैंस की धड़कने तेज हो रही है। और साथ ही में फला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले यह मैच को देखने लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है।
आज की यह पोस्ट में हम देखने वाले है की GT Vs CSK के बीच होने वाले पहले मैच की टिकिट बुकिंग, टिकिट की कीमत, स्टेडियम केपेसिटी, समय और क्या क्या अन्य खुबिया होने वाली है।
IPL 2023 Ticket Online: GT Vs CSK की टिकिट कीमत और ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
पोस्ट | IPL 2023 Ticket Online |
मैच | गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स |
मैच तारीख | 31 मार्च 2023 |
स्टेडियम | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, गुजरात |
आइपीएल का पहला मैच कब शुरु होगा?
मित्रों हम आपको बताने वाले हैं कि गुजरात और चेन्नई के बीच पहला मैच 31 मार्च 2023 को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद सिटी के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। भारत के किसी भी राज्य में रहते हैं तो आप मैच दिखने के लिए सीधे प्लेन, ट्रेन या बस से अहमदाबाद आ सकते हैं।
अन्य पढ़े- आईपीएल लाइव मैच 2023, लाईव स्ट्रीमिंग, लाइव स्कोर, चैनल सबकुछ जानकारी
आईपीएल टिकट ऑनलाइन बुकिंग और तारीख
जैसा कि हम जानते हैं कि टाटा आईपीएल 2023 का सीजन 31 मार्च 2023 को शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में 70 से ज्यादा मैच खेले जाने हैं। जिस स्टेडियम में मैच खेले जाते हैं वह भी 10 से ज्यादा होते हैं। सभी क्रिकेट शेड्यूल चेक करके अपने मैच के लिए बुकिंग शुरू कर देते हैं। स्टेडियम के लिए टिकट ऑनलाइन तरीकों से उपलब्ध हो सकते हैं।
अन्य पढ़े- टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच
GT vs CSK पहले मैच टिकिट कीमत (IPL 2023 Ticket Price 2023)
हम आपको बताना चाहेंगे की आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और यह भारत का सबसे बडा स्टेडियम माना जाता है। क्योंकि यह स्टेडियम की बैठने की। क्षमता 1.3 लाख के करीब है।
GT और CSK के बीच 31 मार्च को होने वाले T20 मैच के लिए Paytm इनसाइडर पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। और आप वहा से ऑनलाईन टिकिट बुक कर सकते हैं।
आईपीएल की पहली मैच में शुरुआती टिकट के भाव नीचे दर्शाए गए हैं। इस टिकट की कीमतों में कम ज्यादा होने की संभावना होती रहती है।
- P, K और Q ब्लॉक: रुपिया 800
- M और N ब्लॉक: रुपिया 1000
- B, C, F, और G ब्लॉक: रुपिया 1500
- A, E, और H ब्लॉक: रुपिया 2000
- साउथ पेवेलियन क्लब ब्लॉक: रुपिया 10,000
- साउथ प्रीमियर ईस्ट वेस्ट ब्लॉक: रुपिया 4500
अन्य पढ़े- आईपीएल 2023 का पहला मैच कौन जीतेगा
आइपीएल 2023 ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें ?
आई पी एल 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा उस मैच को देखने के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। और आप ऑनलाइन “Paytm Insider ” पर जाके टिकट बुक कर सकते हैं। किसकी जानकारी नीचे दी गई है।
गूगल में जाने के बाद आपको “Paytm Insider” की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जहां पर होम पेज पर ही आपको टाटा आई पी एल 2023 टिकट बुकिंग का मेनू दिखाई देगा। आपको TaTa IPL 2023 Match-01 GT Vs CSK पसंद करना होगा।
अब आपको आपकी पसंद की के अनुसार टिकट की कैटेगरी को चुनना होगा। और “टिकट बुक करो” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जहां पर आप की व्यक्तिगत जानकारी देनी पड़ेगी और टिकट की जो भी कीमत है वह ऑनलाइन पे करनी पड़ेगी।
ऐसे आप आईपीएल के पहले मैच की ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
आईपीएल 2023 टिकट बुकिंग ऑनलाइन अन्य प्लेटफार्म
आइपीएल 2023 के लिए टिकट बुक करने के और भी कई प्लेटफार्म है जिसमे आप BookMyShow, Paytm, TicketGenie, EventsNow और Insider के आधिकारिक वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर अगर आप जाएंगे तो वो आपको ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए रिडायरेक्ट कर देगी।
अन्य पढ़े- आईपीएल 2023 कब शुरू होगा ? (IPL Schedule 2023, Time Table, Fixtures, Venues, Team-wise Captains)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की विशेषताएं क्या है
यह क्रिकेट स्टेडियम लगभग 800 करोड़ की लागत बनाया गया दुनिया का काफी बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम की कुछ खास विशेषताएं भी है जो नीचे दर्शाई गई है।
- नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 1.3 लाख प्रेक्षको की बैठने की क्षमता है।
- क्रिकेटरों के लिए 4 अलग अलग ड्रेसिंग रूम है।
- इस मैदान की खूबी यह है की बारिश होने के 30 मिनट के बाद यह मैदान में। क्रिकट खेल सकते है।
- यह मैदान ma 90 मीटर की फ्लैड लाइट पोल है जो की 25 मंजिला इमारत जितना है।
- इस मैदान मै काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनो मिलाके कुल 11 पिच है।
- इस मैदान मै टोटल 76 कॉर्पोरेट बॉक्स अवेलेबल है।
- इस मैदान में अंडर ग्राउंड सब-सरफेज ड्रेनेज सिस्टम मौजूद है।
अगर आपको क्रिकेट के बारे में और अन्य जानकारी चाहिए और “Dream 11” टीम चाहिए तो आप हमारें सोशियल मीडिया से जुड़ सकते हैं जहा पर हम समय समय पर सभी तरह के अपडेट्स देते है।
ऑनलाईन टिकिट बुक👉 | यहां क्लिक करें |
होम पेज 👉 | यहां क्लिक करें |
अन्य पढ़े
आईपीएल में सबसे लंबा छक्का किसने मारा है
टॉप 5 इंडियन क्रिकेटरों की खूबसूरत पत्निया किसी एक्ट्रेस से कम नहीं
टॉप 5 टी20 क्रिकेट इतिहास के सबसे कम स्कोर वाले मैच
“FAQ”
आईपीएल 2023 कब शुरु होगा?
आईपीएल 2023 31 मार्च 2023 को शुरू होगा।
आईपीएल 2023 का पहला मैच कहा खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 का पहला मैच कौन सी टीम के बीच है?
आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बिच है।
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की मैच देखने के लिए टिकिट कहा से बुक करे?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की मैच देखने के लिए Paytm Insider और Book My Show में से टिकिट बुक कर सकते हैं।