IND vs SL: भारत श्रीलंका सीरीज में भारत ने 2 रनो से जीत हासिल की है जिनकी संपूर्ण जानकारी यह पढ़े | टॉप 5 इंडिया के युवा प्लेयर्स | IND Vs SL Match – Winner Top 5 Indian Players
IND vs SL सीरीज में सीरीज में इंडिया ने श्रीलंका को 1-0 के पॉइंट से शानदार जीत हासिल की है । हालांकि इंडिया टीम ने यह मैच को केवल 2 रनो से जीत लिया है। मैच में डेब्यूटेंट शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए वहीं आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की।
हालांकि हम आपको बता दें कि यह मैच की जीत में भारत के 5 युवा प्लेयर्स का योगदान रहा है । वो 5 युवा प्लेयर्स जिन्होंने भारत को यह शानदार जीत दिलाई है। शिवम मावी और अक्षर पटेल का महत्त्वपूर्ण योग्दान रहा है ।
IND vs SL – भारत के युवा प्लेयर्स ने श्रीलंका के प्लेयर को धूल चटाई । यह है जीत के वो 5 हीरो
मैच | IND Vs SL |
सीरीज | IND Vs SL T20 Series |
जीत ने वाली टीम | INDIA |
मैच तारीख | 3/1/2023 |
IND vs SL 1st T20 Match
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में हो रही यह सीरीज IND vs SL में 2023 के इस नए साल में ही पहला मैच जीत लिया है। हालांकि आपको बता दें कि 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 2 रनों से जीत हासिल हुई और सीरीज में भारत ने 1-0 से अजय बढ़त बना ली है।
यह मैच में इंडियन टीम ने आपने 5 विकेट्स को दिए थे और टोटल 162 रन किए थे । और इसके बाद श्रीलंकन टीम के सारे प्लेयर्स स्कोर का पीछा करते हुए 160 रनो में ही हार गई थी यानी कि 2 रनों से भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली थी । इस मैच में शिवम मावी ने श्रीलंका के 4 विकेट्स उखाड़ फेंके थे । और आखिरी ओवर में अक्षर पटेल ने क्या गेंदबाजी का नमूना पेश किया था । ऐसे में इस पोस्ट के द्वारा जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के 5 मैच विनर प्लेयर्स कोन कोन से है और उसके बारे जनाकारी लेते है ।
Shivam Mavi
हम आपको बता देगी की शिवम मावी उत्तर प्रदेश राज्य के शानदार गेंदबाज है । जिन्होंने IND vs SL सीरीज में अपनी T20 करियर का पहला मैच डेब्यू किया है और डेब्यू मैच में ही उन्होंने क्या प्रदर्शन दिखा दिया है। उसने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को जमकर परेशान किया और डेब्यू मैच में 4 ओवर में 22 रन देकर 4 महंगे विकेट झटके। यह मैच में शिवम मावी की इकोनॉमी 5.50 रही हैं जो बहुत ही अच्छी इकोनॉमी कहलाती है । हार्दिक पंड्या द्वारा पिछले साल गुजरात की टीम में शिवम मावी खेल रहे थे जिसमे इसका काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था इसे लेकर इस साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शिवम मावी को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया है । जिस मौके पे शिवम मावी खरे उतरे और अपने पहले ही डेब्यू मैच में छा गए गुरु।
Dipak Hudda
यह के 5 स्टार खिलाड़ियों में दीपक हुड्डा का भी नाम चमक रहा है । क्योंकि आपको बता दे कि दीपक ने इस मैच के क्या पारी खेली थी । जिस पारी की टीम इंडिया को जब जरूर थी यानी की इंडिया ने 94 रनो में अपने 5 विकेट गवां चुके थे तब दीपक ने और अक्षम पटेल ने टीम की कमान संभाली और अपनी टीम को एक सम्मान जनक स्कोर पर रख दिया था ।
दीपक हुड्डा ने 23 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के मारे थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178.26 का रहा। उन्हें मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया था।
Axar Patel
टीम इंडिया के All Rounder प्लेयर अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में बल्ले और गेंद दोनों के कमाल का प्रदर्शन किया। हालांकि अक्सर को कोई विकेट नही मिला था लेकिन उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं दिए थे और बड़े सॉट्स नही लगाने दिए थे ।
जहा,आपको बता दे की श्रीलंका की टीम को आखिरी ओवरमें जीत के लिए 4 रनो की जरूरत थी लेकिन अक्षर पटेल उनको यह मौका ही नही दिया था । और सिर्फ अपनी ओवर में 2 रन दिए और अपनी टीम को 2 रनो से जीता दिया था ।
Umran Malik
आपको बतादे की यह मैच में इमरान मालिक ने क्या गेंदबाजी की थी । इसकी यह घातक गेंदबाजी से श्रीलंका के खिड़कियों को परेशान कर रखा था । इन्होंने 4 ओवर डाले थे और केवल 27 रन देकर 2 विकेट भी चटका दिए थे । यह मैच में इनराम की बोवलिंग की इकोनॉमी 6.75 की रही थी । और कई गेंद तो इन्होंने 155 की रफ्तार से ज्यादा डाली थी ।
Ishan Kishan
भारतीय टीम के बल्लेबाज ईशान कशान की क्या खूब पारी रही थी । यह T-20 मैच में पहले ओवर से ही रन बनाना शुरू कर दिया था। बता दें ईशान किशन ने पहले ओवर में 16 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.59 का रहा।
ज्यादा जानकारी के लिए यहा पर क्लिक करके
“FAQ” IND Vs SL T20 Match
IND Vs SL T20 मैच किसने जीता है ?
IND Vs SL T20 मैच भारतीय टिम ने जीता है
IND Vs SL T20 मैच ma शिवम मावी ने कितने विकेट लिए थे ?
IND Vs SL T20 मैच में शिवम मावी ने 4 विकेट्स लिए थे ।
IND Vs SL T20 मैच में भारत कितने रनो से मैच जीता था ?
IND Vs SL T20 मैच भारत 2 रनो से मैच जीता था।
NICE